Posts

Showing posts from July, 2022

Sri Lanka Political Crisis

Image
  Sri Lanka Political Crisis: आर्थिक संकट के साथ ही राजनीतिक संकट की मार झेल रहे श्रीलंका के नेताओं को अमेरिका ने जल्द से जल्द आर्थिक स्थिरता हासिल करने को कहा है. Sri Lanka Political Crisis:   श्रीलंका (Sri Lanka) में आर्थिक संकट के कारण हालात बदतर होते जा रहे हैं. ऐसे में श्रीलंका की सड़कों पर उतरी आंदोलनकारी जनता अब हिंसक रूप ले चुकी है. फिलहाल इन सभी के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) की एंट्री हो चुकी है. अमेरिका ने श्रीलंका के नेताओं से आर्थिक स्थिरता हासिल करने का आग्रह किया है. दरअसल आर्थिक संकट से जुझ रहे श्रीलंका में अब राजनीतिक संकट भी काफी गरमा गया है. इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने रविवार को श्रीलंका के नेताओं से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द देश को स्थिर बनाने के लिए कोई बड़े कदम उठांए. राष्ट्रपति को उनके आवास से खदेड़ा अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता एंटनी ब्लिंकन का कहना है कि श्रीलंका की जनता ने अपने ही राष्ट्रपति को उनके आवास से खदेड़ दिया है, वहीं अब उनके इस्तीफे की घोषणा के बाद नई सरकार को श्रीलंका में दीर्घकालिक समाधान खोजने के लिए जल्द से ज...

चेन्नई कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के घर सीबीआई की रेड हुई

Image
  कांग्रेस सांसद कार्ति  चिदंबरम के घर सीबीआई की रेड  हुई है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कार्ति के चेन्नई स्थित आवास पर सीबीआई अधिकारियों ने छापेमारी की है। सीबीआई अधिकारियों ने चिदंबरम के घर छापेमारी कथित चीनी वीजा घोटाला मामले में की है। गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने गत 24 जून को कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई 12 जुलाई के लिए स्थगित कर दी थी। कार्ति ने चीनी वीजा मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अग्रिम जमानत की मांग करते हुए एक याचिका दायर की थी। चीनी वीजा घोटाले में कार्ति की भूमिका ! समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीबीआई अधिकारी कार्ति चिदंबरम के आवास पर (CBI raid at Karti Chidambaram residence) कथित चीनी वीजा घोटाला (Chinese visa scam) मामले में पहुंचे हैं। सूत्रों के हवाले से एएनआई ने बताया कि पिछली बार जांच के दौरान कई बायोमेट्रिक लॉकर नहीं खोले जा सके थे। नतीजतन सीबीआई कार्ति के लॉकर्स की तलाशी नहीं ले सकी थी। पिता चिदंबरम गृह मंत्री, पुत्र कार्ति ने किया घोटाला ? गौरतलब है कि विगत तीन जून को सीबीआई कोर्ट ने  कार्त...

TATA Power Share

Image
  TATA Power Share: अगर आप शेयर बाजार में इनवेस्‍ट करते हैं तो आप इस खबर पर अमल कर सकते हैं. इस समय टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा पावर के शेयर (Tata Power Stock) पर दांव लगाना भव‍िष्‍य में आपको बंपर फायदा दे सकता है. इस समय इस स्‍टॉक की कीमत 214.50 रुपये है. आने वाले द‍िनों में इस शेयर में और तेजी आने की संभावना है. एक्सपर्ट भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं. इसका क्‍या कारण है आगे जानते हैं... बिजली उत्पादन 30,000 मेगावॉट करने का लक्ष्‍य आपको बता दें टाटा पावर (Tata Power) की आने वाले पांच साल में र‍िन्‍यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) सेक्‍टर में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है. कंपनी की मंशा इस दौरान अपनी बिजली उत्पादन क्षमता को 30,000 मेगावॉट तक पहुंचाने की है. इसमें से आधा उत्पादन स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों से हासिल किया जाएगा. फिलहाल टाटा पावर की उत्पादन क्षमता 13,500 मेगावॉट है. यानी आने वाले पांच साल में इसे दोगुने से भी ज्‍यादा करने की योजना है. इसमें र‍िन्‍यूएबल एनर्जी सोर्स का हिस्सा 34 प्रतिशत है. कंपनी चेयरमैन ने बताई भविष्य ...

ट्विटर खरीदने के 44 बिलियन डॉलर की बोली लगाई मस्क ने

Image
  अरबपति टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की टीम ने ट्विटर को एक पत्र भेजा है। जिसमें बताया गया है कि एलन मस्क ट्विटर इंक का अधिग्रहण करने और इसे निजी लेने के अपने 44 बिलियन डॉलर के समझौते को समाप्त कर रहे हैं। कंपनी को पत्र लिख बताया कारण पत्र में शुक्रवार को कहा गया कि जैसा कि नीचे वर्णित है, एलन मस्क विलय समझौते को समाप्त कर रहे हैं क्योंकि ट्विटर उस समझौते के कई प्रावधानों का भौतिक उल्लंघन कर रहा है। वहीं एलन मस्क ने ट्विटर से कुछ जानकारी साझा करने को कहा था लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया। कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने ट्विटर पर 20 फीसदी फेक और स्पैम अकाउंट होने का दावा दिया था, जबकि यह संख्या ट्विटर के पांच फीसदी के दावे से चार गुना से भी अधिक हो सकते हैं। मस्क ने कहा था कि यदि ऐसे होता है तो वह इस डील को आगे नहीं बढ़ाएंगे। ट्विटर कंपनी जाएगी अदालत वहीं डील समाप्त को लेकर ट्विटर ने कहा कि वह अदालत जाएंगे। बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने एक ट्वीट में कहा कि ट्विटर बोर्ड एलन मस्क के साथ सहमत कीमत और शर्तों पर लेनदेन को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है और विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्...

Japan:- Shinzo Abe Death

Image
  पीएम मोदी बोले जापान के सहयोग से हमारे यहां कार्य हो रहे है, उसके लिए शिंजो सालों से भारतीयों के मन में बसे रहेंगे. मैं दुखी मन से उनको श्रद्धांजलि देता हूं. PM Modi On Shinzo Abe Death:  पीएम मोदी (PM Modi) ने आज अरुण जेटली (Arun Jaitley) को समर्पित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज का दिन मेरे लिए अपूर्णीय क्षति और असहनीय पीड़ा का दिन है. मेरे घनिष्ठ मित्र और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री श्री शिंजो (Former PM Shinzo Abe) आबे अब हमारे बीच नहीं रहे. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि मेरी लिए भी दुखद घड़ी है. वो मेरे तो साथी थे ही, लेकिन भारत के साथ भी उन्होंने घनिष्टता निभाई. पीएम मोदी बोले जापान (Japan) के सहयोग से हमारे यहां कार्य हो रहे है, उसके लिए शिंजो सालों से भारतीयों के मन में बसे रहेंगे. मैं दुखी मन से उनको श्रद्धांजलि देता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि उनके कार्यकाल में भारत जापान के राजनीतिक संबंधों को नई ऊंचाई तो मिली ही, हमने दोनों देशों की सांझी विरासत से जुड़े रिश्तों को खूब आगे बढ़ाया. अरुण जेटली को समर्पित था कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने ये भी कहा कि ये आय...

નીતા અંબાણીની દેવયાની એ પોતાના સસરા ધીરુભાઈ અંબાણી માટે કહીં આ વાત, જે જાણીને તમે પણ વિચાર માં પડી જશો

Image
  નીતા  અંબાણીની દેવયાની એ પોતાના સસરા ધીરુભાઈ અંબાણી માટે કહીં આ વાત, જે જાણીને તમે પણ વિચાર માં પડી જશો  આજે અંબાણી પરિવાર માત્ર દેશના જ નહીં પરંતુ સમગ્ર વિશ્વના સૌથી ધનિક પરિવારોની યાદીમાં સામેલ છે. જેની પાછળ ધીરુભાઈ અંબાણીની મહેનત હતી. આજે ભલે તેમના બંને પુત્રો મુકેશ અંબાણી અને અનિલ અંબાણી બિઝનેસને આગળ વધારી રહ્યા છે, પરંતુ એક સમય હતો જ્યારે ધીરુભાઈ પેટ્રોલ પંપ પર મહિને 300 રૂપિયાની નોકરી કરતા હતા અને ધીરે ધીરે તેઓ કરોડોની સંપત્તિના માલિક બની ગયા હતા. તેની મહેનત અને સમર્પણ બની ગયું. જે દરેક માટે પ્રેરણાથી ઓછું નથી. ધીરુભાઈએ જે રીતે પોતાના ધંધાને અંકુશમાં રાખ્યો, તેના કારણે તેમનો પરિવાર પ્રત્યેનો પ્રેમ ક્યારેય ઓછો થયો નહિ. ખાસ કરીને, તેણે તેની પુત્રવધૂઓ સાથે સસરાના સંબંધને જાળવી રાખ્યો હતો, સસરા સાથે નહીં. આ જ કારણ છે કે આજે પણ તેમની બે પુત્રવધૂ નીતા અને ટીના અંબાણી તેમને ખૂબ જ મિસ કરે છે. હાલમાં, અનિલ અંબાણીની પત્ની ટીના અંબાણીએ તેની વીસમી પુણ્યતિથિ પર તેના સસરા વિશે એક ભાવનાત્મક પોસ્ટ લખી છે, જે ઘણી મહિલાઓને વિચારી શકે છે. ટીના અંબાણીની ભાવનાત્મક પોસ્ટ ખરેખર, ટીના અં...

Gujarat Corona Update

Image
  Gujarat Corona Update:  ગુજરાતમાં ગયા અઠવાડિયે કોરોના વાયરસના નવા કેસોમાં આંશિક ઘટાડો થયો હતો પરંતુ ત્યાર બાદ ફરીથી નવા કેસોમાં વધારો થઈ રહ્યો છે. ગઈકાલે નવા 665 કેસ નોંધાયા હતા ત્યારે ફરીથી કોરોના વાયરસના નવા કેસોમાં ઉછાળો નોંધાયો છે. આજે રાજ્યમાં કોરોના વાયરસના નવા 717 કેસ નોંધાયા છે. જેમાંથી સૌથી વધુ કેસ અમદાવાદ (Ahmedabad) શહેરમાં નોંધાયા છે. સાથે જ છેલ્લા 24 કલાકમાં કોરોના વાયરસ સંક્રમિત થયેલા 562 દર્દીઓ કોરોનાને હરાવીને સાજા થયા છે. આજે રાજ્યમાં કોઈ મોત નોંધાયું નથી. આજે ક્યાં કેટલા કેસ નોંધાયા? રાજ્યમાં આજે નોંધાયેલા નવા 717 કોરોના કેસોમાં સૌથી વધુ કેસ માત્ર અમદાવાદ શહેરમાં નોંધાયા છે. રાજ્યમાં આજે અમદાવાદ શહેરમાં 309, સુરત શહેરમાં (Surat) 88, વડોદરા શહેરમાં (Vadodara) 29, ગાંધીનગર શહેરમાં 31, ભાવનગર શહેરમાં 16, રાજકોટ શહેરમાં 15 અને જામનગર શહેરમાં 1 કેસ નોંધાયા છે. અન્ય જિલ્લાઓના કેસ જોઈએ તો, વલસાડમાં 21, પાટણમાં 19, નવસારીમાં 14, મહેસાણામાં 25, સુરતમાં 28, ભરુચમાં 22, મોરબીમાં 13, વડોદરામાં 12, બનાસકાંઠા અને કચ્છમાં 8-8 કેસ, અમદાવાદ, દ્વારકા અને ભાવનગરમાં 7-7 કેસ, ર...

Har Ghar Tiranga Campaign

Image
  Har Ghar Tiranga: स्वतंत्रता दिवस का आयोजन होगा बेहद खास, केंद्र सरकार लॉन्च करेगी ये स्पेशल कैंपेन Har Ghar Tiranga campaign: जुलाई के महीने से ही अलग-अलग मंचों के जरिए देश के लोगों को अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा. यह महोत्सव हरेक देशवासी को देश निर्माण में उसके योगदान के प्रति प्रतिबद्धता व जज्बे को दिखाने का एक बड़ा मौका होगा. Har Ghar Tiranga campaign:  भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी का जश्न मना रहा है और इसी के मद्देनजर देश में आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन चल रहा है. इस 15 अगस्त देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा और इस ऐतिहासिक मौके पर सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के दिन 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाने की एक बड़ी योजना तैयार की है, जिसके तहत सरकार की ओर से सभी देशवासियों से ये अपील की जाएगी कि वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने अपने घरों में अपना राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर इस पावन पर्व पर राष्ट्रप्रेम व राष्ट्र अभिमान की भावना का अनुभव कर सकें. हर घर फहरेगा तिरंगा सरकार की ओर से इस महोत्सव को मनाने की तारीख 11 अगस्त से लेकर 17...

PM Modi In Varanasi

Image
  PM Modi In Varanasi: पीएम मोदी ने कहा कि में काशी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10-12 साल के छात्रों की प्रतिभा को देखकर हैरान हूं. पीएम मोदी ने छात्रों के शिक्षकों से मिलने की इच्छा भी जाहिर की. PM Modi Varanasi Visit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्वांचल के सबसे बड़े अक्षय पात्र मिड डे मील किचन (Akshaya Patra Mid Day Meal Kitchen) का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान बच्चों के साथ बातचीत भी की. इस दौरन बच्चों ने पीएम मोदी को मंत्रोच्चारण सुनाया और योग करके दिखाया. यही नहीं बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी को ढोल बजाकर उनका मनोरंजन भी किया, जिसे देख पीएम मोदी काफी खुश नजर आए और उन्होंने छात्र की पीठ थप-थपाकर उसका हौसला बढ़ाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी (Kashi) के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की प्रतिभा देख काफी खुश हुए. इसके बाद पीएम मोदी ने तीन दिवसीय सम्मेलन अखिल भारतीय शिक्षा समागाम का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने काशी के सरकारी स्कूलों (Kashi Govenrment School) में पढ़ने वाले छात्रों की प्रतिभ...

Corona Update

Image
  Corona Update:  वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चे पर देश के लिए एकबार फिर चिंता की खबर है। देश में लगातार कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 18930 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 28 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना वायरस के 16159 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 28 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 18930 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में 14650 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही वर्तमान में देश में कोरोना सक्रिया मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 19 हजार 457 हो गई है। इसके साथ ही प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.32 फीसदी हो गई है। बुधवार के मुकाबले आज करीब ढाई हजार ज्यादा नए केस सामने आए हैं। इसके साथ देश में एक्टिव केस की संख्या अब 119457 हो गई है।

Omicron Sub Variant

Image
  भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच एक और नए वैरिएंट की चेतावनी दी जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने कहा, भारत सहित विभिन्न देशों में कोविड ​​​​-19 के ओमाइक्रोन वैरिएंट के एक नए उप-वैरिएंट बीए.2.75 का पता चला है। घेब्रेयसस ने कहा कि विश्व निकाय विकास का अनुसरण कर रहा था। घेब्रेयसस ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, 'कोविड-19 पर, वैश्विक स्तर पर रिपोर्ट किए गए मामलों में पिछले दो हफ्तों में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। डब्ल्यूएचओ उप-क्षेत्रों में से चार में से चार में पिछले सप्ताह मामलों में वृद्धि देखी गई।' डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, 'यूरोप और अमेरिका में, बीए.4 और बीए.5 लहरें चला रहे हैं। भारत जैसे देशों में बीए.2.75 की एक नई उप-वंश का भी पता चला है, जिसका हम अनुसरण कर रहे हैं।' WHO के इंसीडेंट मैनेजर COVID-19 आब्दी महमूद ने कहा कि अब यह घोषित करने का समय नहीं है कि महामारी खत्म हो गई है। 'हम अभी भी महामारी के बीच में हैं और वायरस में बहुत ताकत बाकी है। इसलिए चाहे वह BA.4 हो या BA.5 या BA.2.75, वायरस जारी रहेगा। व...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करोड़ों की सौगात देने आ रहे हैं

Image
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करोड़ों की सौगात देने आ रहे हैं। वाराणसी के करीब साढ़े चार घंटे के प्रवास के दौरान 1774.34 करोड़ रुपया की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। ऐसे में पीएम मोदी के आगमन के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इसके साथ ही पीएम मोदी कल बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन करेंगे। PM मोदी का वाराणसी आगमन का कार्यक्रम:- -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिन में करीब 1:30 बजे विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर लैंड करेंगे। यहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान उनका स्वागत करेंगे। -प्रधानमंत्री इसके बाद हेलिकाप्टर से हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन के हेलीपैड पर लैंड करेंगे। यहां से एलटी कालेज पहुंचेंगे और अक्षय पात्र फाउंडेशन की केंद्रीयकृत रसोई का लोकार्पण करेंगे। यहां पीएम 20 बच्चों के साथ संवाद भी करेंगे। -पीएम मोदी एलटी कालेज के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा पहुंचेंगे। यहां तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का शुभारंभ करने के साथ ही देशभर से आए लगभग 400 शिक्षाव...

President Election

Image
  President Election: कांग्रेस की ये सहयोगी पार्टी राष्ट्रपति कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मू को करेगी सपोर्ट? इस केंद्रीय मंत्री ने दिया हिंट President Candidate Draupadi Murmu: भारत के अगले राष्ट्रपति के तौर पर पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं. एनडीए ने जहां द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति कैंडिडेट घोषित किया है. वहीं, विपक्ष ने यसवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में झारखंड की एक केंद्रीय मंत्री ने हिंट दिया है कि राज्य में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी जेएमएम द्रौपदी मुर्मू को सपोर्ट कर सकती है. Union Minister Annpurna Devi:  झारखंड केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने देश भर की सभी महिला विधायकों और सांसदों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने मतभेदों को दूर रखना चाहिए और महिला सशक्तिकरण और महिला प्रतिनिधित्व को बनाए रखने के लिए मुर्मू का समर्थन करना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने की अपील केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम देश के सभी महिला सांसदों और विधायकों से अपील करना च...

कन्हैया लाल के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी का प्रस्ताव पास हुआ

Image
  राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक में कन्हैया लाल के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी का प्रस्ताव पास हुआ है. उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल का धारदार हथियार से बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था. 30 जून को सीएम अशोक गहलोत कन्हैयालाल के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. उस समय उन्होंने परिवार को 51 लाख रुपये का चेक सौंपा था. सीएम गहलोत ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया था आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की बात भी कही थी. इसके साथ ही उन्होंने मृतक के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया था.गहलोत सरकार ने नियमों में संशोधन किया है. मंत्रिमंडल ने संवेदनशील फैसला लेते हुए कन्हैयालाल तेली के बेटे यश तेली और तरुण तेली को राजकीय सेवा में नियुक्ति देने का फैसला लिया है. नियुक्ति के लिए नियमों में ढ़ील दी गई है. दोनों को राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा (संशोधन) नियम, 2008 और 2009 के नियम 6ग के तहत नौकरी दी जाएगी. मृतक के परिवार का जीवन सही से चल सके, इसीलिए सरकार ने उनके बेटों को नौकरी देने का फैसला लिया है. नियम के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति कीआतंकवादी हमलों, आ...

Snake Island

Image
  Snake Island:  दुनिया में सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें एक से बढ़कर एक खतरनाक और जहरीले सांप (Venomous Snake) शामिल हैं, लेकिन क्या आप सांपों के किसी ऐसे द्वीप के बारे में जानते हैं, जहां कदम-कदम पर जहरीले सांप रेंगते हुए नजर आते हैं. जी हां, ब्राजील (Brazil) के तट से करीब 150 किलोमीटर दूर इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे नाम का एक छोटा सा द्वीप मौजूद है, जिसे सांपों के द्वीप यानी स्नेक आइलैंड (Snake Island) के नाम से जाना जाता है. यह यूक्रेन के स्नेक आइलैंड से बेहद खतरनाक है, क्योंकि यहां हर कदम पर एक से बढ़कर एक जहरीले सांप रेंगते हैं, इसलिए इस द्वीप को मौत का आइलैंड भी कहा जाता है. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार पिछले हिमयुग के बाद समुद्र का जलस्तर बढ़ने से हजारों साल पहले यह आइलैंड मुख्य ब्राजील से अलग हो गया था. इस प्राकृतिक घटना के बाद द्वीप पर सिर्फ सांप ही बचे थे, जो जीवित रहने के लिए मजबूरी में आक्रामक हो गए. बताया जाता है कि इस द्वीप पर सिर्फ गोल्डन लांसहेड पिट वाइपर प्रजाति के ही सांप पाए जाते हैं, जिन्हें लुप्तप्राय प्रजाति माना जाता है. ऐ...

Delhi CM Arvind Kejriwal Announcement

Image
  Delhi CM Arvind Kejriwal Announcement: सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवालों के लिए किया बड़ा ऐलान, जानकर हो जाएंगे गदगद! Arvind Kejriwal Announcement : सीएम केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जो लोग दिल्ली के बाहर हैं वो भी फरवरी में दिल्ली आने की योजना बना लें. Delhi CM Arvind Kejriwal Announcement:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जो लोग दिल्ली के बाहर हैं वो भी फरवरी में दिल्ली आने की योजना बना लें. वे अभी से टिकट बुक करा लें. दअरसल, सीएम केजरीवाल ने दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल की घोषणा की है, जिसकी शुरुआत 28 जनवरी को होगी. दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल में क्या होगा? अरविंद केजरीवाल ने कहा, '28 जनवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली में दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल मनाया जाएगा. ये भारत का सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा. ये शुरुआत है और उम्मीद है कि आने वालों सालों में ये दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा.' सीएम केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया से लोगों को इनवाइट किया जाएगा. इसमें युवा, बुजुर...

India Russia Partnership

Image
  India Russia Partnership: भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा, " हम यूक्रेन की घटनाओं के वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन के लिए नई दिल्ली के आभारी हैं.' Russia Ukraine War:  भारत में रूस के राजदूत (Russian Ambassador) डेनिस अलीपोव (Denis Alipov) ने मंगलवार को कहा कि बहुपक्षीय मंचों पर उनके देश को अलग-थलग करने के प्रयासों का समर्थन नहीं करने के लिए रूस (Russia) भारत (India) की सराहना करता है और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़ रहा है. अलीपोव ने यह भी कहा कि ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) के विस्तार के विचार को डीजिटल माध्यम से समूह के हालिया शिखर सम्मेलन में 'सैद्धांतिक समर्थन' मिला है, लेकिन उन्होंने कहा कि मामले में कोई भी जल्दबाजी प्रतिकूल हो सकती है. अलीपोव ने रूसी प्रकाशन 'स्पूतनिक' से बातचीत में कहा, " ऐसी प्रक्रिया के सिद्धांतों, मानकों और प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से सोचना आवश्यक है, जिसे चर्चा और आम सहमति से विकसित किया जाना चाहिए." '   यह साझेदारी एक गहरी रणनीतिक नींव पर टिकी है   ' भारत और रूस के संबंध में...

Gujarat Atal Pension Yojana

Image
  देश में संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के भविष्य के लिए कानूनी प्रावधानों के तहत सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र की अनकों योजनाएं पहले से हैं। लेकिन, असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों के भविष्य या उनकी रिटायरमेंट के बाद की सुरक्षा या आर्थिक लाभ के लिए पहले किसी ठोस कानून या योजना का अभाव था। जिसकी वजह से ऐसे क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को वृद्धावस्था में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता था। लेकिन, अब अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र से जुड़े लाखों कामगारों का भी भविष्य सुनिश्चित और सुरक्षित कर रहा है। यह केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई योजना है, जिसे 2015 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था। गुजरात सरकार की कोशिशों से 92% लक्ष्य पूरा गुजरात सरकार की ओर से नागरिकों को पेंशन योजना में शामिल होने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। खुद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा अटल पेंशन योजना में लोगों को शामिल करने की कोशिशों का ही नतीजा है कि गुजरात में इसका 92 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। इसके अलावा राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र की ग्रामीण बैंकों द्वारा और भी योज...

Fighter Jet Father Daughter Duo

Image
  एक पिता के लिए सबसे गौरवान्वित पल वो होता है, जब उसका बच्चा कोई बड़ा और अच्छा काम करता है। ऐसा ही एक कारनामा मंगलवार को सबके सामने आया, फर्क इतना था कि इस कारनामे पर सिर्फ पिता को ही नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व हो रहा है। पिता-पुत्री की एक जोड़ी ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि वायु सेना की एक विज्ञप्ति के अनुसार, एयर कमोडोर संजय शर्मा और उनकी बेटी, फ्लाइंग आफिसर अनन्या शर्मा ने कर्नाटक के बीदर में एक हाक-132 विमान से एक साथ उड़ान भरी। यह उड़ान 30 मई को भरी गई थी। भारतीय वायुसेना के स्वर्णिम इतिहास में यह पल हमेशा के लिए कैद हो गया है, जो आने वाले समय में हर किसी को गौरवान्वित महसूस कराएगा। सोशल मीडिया पर वायरल हुई पिता-पुत्री की तस्वीर वायुसेना का बयान- वायुसेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि एयर कोमोडोर संजय शर्मा और उनकी बेटी फ्लाइंग आफिसर अनन्या शर्मा ने 30 मई को कर्नाटक के बीदर में हाक से उड़ान भरी थी। बयान में कहा गया है कि पिता-पुत्री की जोड़ी ने हाक-132 विमान के एक ही फार्मेशन में उड़ान भरकर इतिहास रच दिया है। वायुसेना ने अपने बयान में कहा, 'भारतीय वायुसेना के इतिहा...

Covid 19 Cases in India

Image
  देश में कोरोना के नए मामलों  (Covid 19 Cases in India)  में गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 13,086 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से कुल 19 लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि कल यानि सोमवार को कोरोना के 16,135 मामले सामने आए थे। वहीं, मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 12,456 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस अब एक लाख 14 हजार 475 हो गए हैं। डेली पाजिटिविटी दर अब 2.90 फीसद है। अब तक सवा 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 4 करोड़ 35 लाख 31 हजार 650 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा महामारी के 4 करोड़ 28 लाख 91 हजार 933 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि कुल 5 लाख 25 हजार 242 लोगों की मौत हो चुकी है। वैक्सीन की 198 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 198.09 करोड़ से ज्यादात खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केंद्र की ओर से अब तक देश भर के राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन के 193.53 करोड़ से अधिक डोज दिए गए...

Hotel Restaurant Service Charge

Image
  Hotel Restaurant Service Charge  । अगर आप भी होटल या रेस्टोरेंट मेंखाना खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल अब होटल या रेस्टोरेंट आपके खाने के बिल के साथ सर्विस चार्ज नहीं वसूल पाएंगे। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने रेस्टोरेंट में खाने के बिल में जोड़े जाने वाले सर्विस चार्ज पर सख्ती से रोक लगा दी है। साथ ही CCPA ने यह भी आदेश जारी किया है कि यदि कोई होटल या रेस्टोरेंट सर्विस चार्ज वसूल करता है तो इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ऐसी है CCPA की गाइडलाइन आपको बता दें कि लंबे समय से होटल और रेस्टोरेंट की ओर से वसूले जाने वाले सर्विस चार्ज पर बहस चल रही है। ऐसे में बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर CCPA ने सर्विस चार्ज पर रोक लगाते हुए गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन ने बताया गया है कि होटल या रेस्टोरेंट बिल में अपने आप या डिफ़ॉल्ट रूप से सर्विस चार्ज नहीं जोड़ सकते। इसके अलावा होटल या रेस्टोरेंट किसी अन्य नाम से भी सर्विस चार्ज की वसूली नहीं होनी चाहिए। ग्राहक को सर्विस चार्ज के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे होटल इसके अलावा गाइडलाइन में सख्त आदेश के साथ यह भी ...

PM Modi Varanasi Visit 7 July

Image
  PM नरेंद्र मोदी सात जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. इस दौरान वह यहां जनता को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. PM Modi Varanasi Visit:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) का दौरा करेंगे और इस दौरान वह 1800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन करेंगे. ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचों को दुरुस्त करने और जीवन को सुगम बनाने से जुड़ी हैं. प्रधानमंत्री अपराह्न दो बजे एलटी कॉलेज, वाराणसी में 'अक्षय-पात्र मध्याह्न भोजन रसोईघर' का उद्घाटन करेंगे. इसकी क्षमता एक लाख विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन तैयार करने की है. PMO  ने दी दौरे की जानकारी  प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मोदी दो बजकर 45 मिनट पर 'इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर'- रुद्राक्ष- का दौरा करेंगे, जहां वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर 'अखिल भारतीय शिक्षा समागम' का उद्घाटन करेंगे. बयान में कहा गया है कि उसके बाद शाम चार बज...

Himachal Bus Accident

Image
  कुल्लू,।  Himachal Bus Accident, कुल्लू जिले के सैंज में बस हादसा चालक की लापरवाही की वजह से हुआ है। भूस्‍खलन की वजह से चालक ने बस सड़क से कच्‍चे हिस्‍से पर उतार दी। कच्‍चा हिस्‍सा धंसने से बस गिर गई। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां सड़क थोड़ी खराब थी। गंतव्य तक पहुंचने की जल्दी में चालक ने यह गलती कर दी। सवारियों ने बस चालक को सड़क की हालत के बारे में चेताया था, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। वहीं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बस हादसे पर गहरा शोक जताते हुए हादसे में मारे गए लोगों के स्वजनों को दो दो लाख रुपये व घायलों को 50-50 हजार रुपये की फौरी राहत राशि देने की घोषणा की है। शांत वादियों में गूंज रहीं चीखें, बस में फंसे लोग और इधर-उधर बिखरे पड़े मृतकों के शव। गहरी खाई से बचाओ बचाओ की आवाजें ही सुनाई दे रही थीं। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के सैंज के शैंशर में सोमवार को बस हादसे के बाद कुछ ऐसा ही भयानक मंजर देखने को मिला। चीख-पुकार की आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग दौड़े-दौड़े पहुंचे तो देखकर सभी दंग रह ...

अग्निपथ योजना का मामला सुप्रीमकोर्ट पहुंचा

Image
  सेना में भर्ती की केंद्र सरकार की नई स्कीम पर बवाल के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. अग्निपथ योजना के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है. अगल सप्ताह से इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर बिहार, यूपी, हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में युवाओं ने बवाल किया था. कई ट्रेनों को आग के हवाले भी कर दिया गया था. इस मामले में राज्य सरकारों की ओर से उपद्रवियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है. अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिका को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा गया. याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि अग्निपथ योजना में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उनकी ओर से कहा गया कि कई छात्रों के भविष्य दांव पर हैं, विशेष रूप से वायु सेना के लिए तैयारी कर रहे युवाओं की. वकील ने कहा कि 2017 से 70 हजार से अधिक छात्रों को ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग के बाद छात्रों का आश्वासन दिया गया कि नियुक्ति पत्र राजी किया जाएगा लेकिन अब ये योजना लाई गई है. अग्निपथ स्कीम के खिलाफ याचिकाकर्ताओं के वकील की दलीलों को सुनने के बाद सुप्री...