Snake Island
Snake Island: दुनिया में सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें एक से बढ़कर एक खतरनाक और जहरीले सांप (Venomous Snake) शामिल हैं, लेकिन क्या आप सांपों के किसी ऐसे द्वीप के बारे में जानते हैं, जहां कदम-कदम पर जहरीले सांप रेंगते हुए नजर आते हैं.
इस प्राकृतिक घटना के बाद द्वीप पर सिर्फ सांप ही बचे थे, जो जीवित रहने के लिए मजबूरी में आक्रामक हो गए. बताया जाता है कि इस द्वीप पर सिर्फ गोल्डन लांसहेड पिट वाइपर प्रजाति के ही सांप पाए जाते हैं, जिन्हें लुप्तप्राय प्रजाति माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि वर्तमान में इस आइलैंड पर हर स्कायर मीटर पर एक से पांच जहरीले सांप पाए जा सकते हैं.
इस द्वीप पर रहने वाले सांप अपना पेट भरने के लिए समुद्री पक्षियों पर निर्भर हैं, जो इनके जीवित रहने का एकमात्रा स्रोत है. ये पक्षी द्वीप पर अंडे देने के लिए आते हैं, जिन्हें यहां के सांप अपना निवाला बना लेते हैं. द्वीप पर मौजूद रसेल वाइपर सांप मुख्य ब्राजील में पाए जाने वालों सांपों की तुलना में कही ज्यादा जहरीले हैं, जिनका जहर इंसानों के मांस को भी गला सकता है. अगर कोई इंसान इन सांपों के जहर के संपर्क में आ जाए तो उसे ब्रेन हैमरेज, इंटरनल ब्लीडिंग और किडनी फेल्योर तक हो सकता है. बताया जाता है कि यहां मौजूद सांपों का अध्ययन करने के लिए द्वीप पर कई वैज्ञानिक अभियान भी हुए हैं.
Comments
Post a Comment