Sri Lanka Political Crisis

 


Sri Lanka Political Crisis: आर्थिक संकट के साथ ही राजनीतिक संकट की मार झेल रहे श्रीलंका के नेताओं को अमेरिका ने जल्द से जल्द आर्थिक स्थिरता हासिल करने को कहा है.

Sri Lanka Political Crisis: श्रीलंका (Sri Lanka) में आर्थिक संकट के कारण हालात बदतर होते जा रहे हैं. ऐसे में श्रीलंका की सड़कों पर उतरी आंदोलनकारी जनता अब हिंसक रूप ले चुकी है. फिलहाल इन सभी के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) की एंट्री हो चुकी है. अमेरिका ने श्रीलंका के नेताओं से आर्थिक स्थिरता हासिल करने का आग्रह किया है.

दरअसल आर्थिक संकट से जुझ रहे श्रीलंका में अब राजनीतिक संकट भी काफी गरमा गया है. इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने रविवार को श्रीलंका के नेताओं से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द देश को स्थिर बनाने के लिए कोई बड़े कदम उठांए.

राष्ट्रपति को उनके आवास से खदेड़ा

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता एंटनी ब्लिंकन का कहना है कि श्रीलंका की जनता ने अपने ही राष्ट्रपति को उनके आवास से खदेड़ दिया है, वहीं अब उनके इस्तीफे की घोषणा के बाद नई सरकार को श्रीलंका में दीर्घकालिक समाधान खोजने के लिए जल्द से जल्द बड़े फैसले लेने होंगे.

विदेश विभाग के प्रवक्ता एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने थाईलैंड का दौरा करते हुए कहा कि श्रीलंका (Sri Lanka) में नई सरकार को राजनीतिक संकट गरमाने और हालात को काबू से बाहर जाने से पहले ही उन समाधानों की तलाश करनी होगी और उन्हें लागू करने के लिए तेजी से काम करना होगा, जो की श्रीलंका में लंबे समय तक देश को आर्थिक स्थिरता दे सके और श्रीलंका की जनता के असंतोष को दूर कर सके.

Comments