Covid 19 Cases in India
वहीं, मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 12,456 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस अब एक लाख 14 हजार 475 हो गए हैं। डेली पाजिटिविटी दर अब 2.90 फीसद है।
अब तक सवा 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 4 करोड़ 35 लाख 31 हजार 650 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा महामारी के 4 करोड़ 28 लाख 91 हजार 933 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि कुल 5 लाख 25 हजार 242 लोगों की मौत हो चुकी है।
वैक्सीन की 198 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 198.09 करोड़ से ज्यादात खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केंद्र की ओर से अब तक देश भर के राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन के 193.53 करोड़ से अधिक डोज दिए गए हैं। अभी 11.05 करोड़ डोज राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के पास मौजूद हैं।
Comments
Post a Comment