Covid 19 Cases in India


 देश में कोरोना के नए मामलों (Covid 19 Cases in India) में गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 13,086 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से कुल 19 लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि कल यानि सोमवार को कोरोना के 16,135 मामले सामने आए थे।

वहीं, मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 12,456 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस अब एक लाख 14 हजार 475 हो गए हैं। डेली पाजिटिविटी दर अब 2.90 फीसद है।

अब तक सवा 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 4 करोड़ 35 लाख 31 हजार 650 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा महामारी के 4 करोड़ 28 लाख 91 हजार 933 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि कुल 5 लाख 25 हजार 242 लोगों की मौत हो चुकी है।

वैक्सीन की 198 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई

देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 198.09 करोड़ से ज्यादात खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केंद्र की ओर से अब तक देश भर के राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन के 193.53 करोड़ से अधिक डोज दिए गए हैं। अभी 11.05 करोड़ डोज राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के पास मौजूद हैं।

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करोड़ों की सौगात देने आ रहे हैं

PM Modi In Varanasi

Omicron Sub Variant