Posts

Showing posts from June, 2022

India Covid Update

Image
  India Covid update: देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर! एक दिन में आए इतने मामले देश में हल्की गिरावट के बाद एक बार फिर से कोरोना मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 17,070 नए मामले सामने आए हैं. India Covid Update:  पिछले कई दिनों से देशभर में कोरोना मामलों में इजाफा देखने को मिला है. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 17,070 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,34,69,234 हो गई है. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,07,189 हो गई. एक्टिव केस एक लाख के पार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 23 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,139 पर पहुंच गई है. आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,07,189 पर पहुंच गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से रिकवरी रेट 98.55 प्रतिशत है. डेली पॉजिटिविटी रेट हुआ 3.40 फीसदी स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण का डेली रेट 3.40 प्रतिशत और वीकली ...

Udaipur Murder Case Update

Image
  उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को उदयपुर जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया. जिनका कोर्ट के बाहर और अंदर विरोध हुआ. Udaipur Murder Case News:  उदयपुर में कन्हैयालाल हत्या के मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी और गोस मोहम्मद को एसआईटी ने उदयपुर सेशन कोर्ट (Udaipur Sessions Court) में गुरुवार शाम को पेश किया. बड़ी बात यह रही कि उसके आने के पहले ही कोर्ट के बाहर युवकों की भीड़ जमा हो गई और नारेबाजी होती रही. इधर कोर्ट ने आदेश देकर न्यायिक अभिरक्षा (judicial custody) में भेजा गया. बता दे कि दोनों आरोपियों को राजसमन्द पुलिस ने दबोचा था जिसके बाद गठित एसआईटी ने गिरफ्तार किया. हत्या का घटना स्थल धानमंडी सर्कल था जिससे उदयपुर सेशन कोर्ट में पेश किया. भारी पुलिस सुरक्षा बल के बीच लाए गए आरोपी आरोपियों को शाम करीब 6 बजे कोर्ट में लेकर आए जहां भारी पुलिस जाब्ता तैनात था. एक तरफ तो कोर्ट के बाहर युवक नारेबाजी कर रहे थे तो दूसरी तरफ कोर्ट के अंदर अधिवक्ता भी आक्रोशित हो गए. आक्रोशित अधिवक्ता ने भी नारेबाजी की और विरोध किया. करीब पौने घंटे तक सुनवाई चली औ...

Money Plant Vastu Tips

Image
  Money Plant Vastu Tips:  घर में लगे पेड़-पौधे जहां देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं. वहीं, मन को शांति और घर को सकारात्मकता प्रदान करते हैं. वास्तु के अनुसार हर पौधा घर में या घर के बाहर नहीं लगाया जा सकता. कुछ पौधे घर के अंदर लगाने शुभ होते हैं, तो कुछ घर के बाहर. ऐसे ही मनी प्लांट को लेकर भी वास्तु में कुछ उपाय और नियम बताए गए हैं. अगर इसे सही दिशा, सही जगह पर रखा जाए, तो ये विशेष रूप से लाभदायी साबित होता है. वास्तु जानकारों ने मनी प्लांट को लेकर एक विशेष उपाय के बारे में बताया है. अगर इसका ध्यान कर लिया जाए, तो ये धन की बरसात करने लगता है. मनी प्लांट के पौधे को लगाने के नियम - मनी प्लांट का पौधा हमेशा सही दिशा में ही लगाया जाना चाहिए. इसे सदैव दक्षिण पूर्व दिशा में लगाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. गलत दिशा में लगाने से ये विपरीत परिणाम देने लगता है. - वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को कभी भी सीधे जमीन पर न लगाएं. इसके साथ ही, इसकी पत्तियां जमीन की तरफ न बढ़ने दें. इसे ऊपर की ओर बढ़ाने से लाभ होता है. - अगर मनी प्लांट का पौधा साफ-सुथरी जगह पर लगाएंगे, तो घर में बरकत होती ...

ISRO: स्पेस में बढ़ी भारत की धमक, किसी भी मौसम में फोटो लेने वाला सैटेलाइट लॉन्च

Image
  ISRO New Launch:  ISRO ने आज यानी 30 जून 2022 की शाम 6:02 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से PSLV-C53/DS-EO मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. ISRO New Launch:  ISRO ने आज यानी 30 जून 2022 की शाम 6:02 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से PSLV-C53/DS-EO मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. ये लॉन्चिंग दूसरे लॉन्च पैड से की गई. इस मिशन का काउंटडाउन 24 घंटे पहले 29 जून की शाम पांच बजे से शुरु हो गया था. अब से पहले का मिशन आपको बता दें कि इससे पहले 14 फरवरी 2022 को ISRO ने श्रीहरिकोटा से PSLV-C52/EOS-4 मिशन लॉन्च किया था. यह न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का दूसरा कॉमर्शियल लॉन्च (Commercial Launch) है. पृथ्वी की परिक्रमा करेगा PSLV-C53 गौरतलब है कि यह पहली बार होगा जब PS 4 स्टेज एक स्थिरीकृत पेलैटफॉर्म के रूप में पृथ्वी की परिक्रमा करेगा. चार चरणीय 44.4 मीटर ऊंचे पीएसएलवी-सी53 का लिफ्ट-ऑफ द्रव्यमान 228.433 टन है. यह DSEO उपग्रह को 6948.137 + 20 किमी के सेमि-मेजर अक्ष के साथ कक्षा में स्थापित करेगा. जान लें खूबियां भूमध्यरेखा से इसकी ऊंचाई 570 किमी होगी तथा इसकी निम्...

मणिपुर में लगातार भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की चपेट में आर्मी के कई जवान आ गए।

Image
  विस्तार पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में लगातार भारी बारिश की वजह से बुधवार रात भूस्खलन की चपेट में आने से आम लोगों के साथ टेरिटोरियल आर्मी के कई जवान इसकी चपेट में आ गए। यह घटना तुपुल रेलवे स्टेशन के पास हुई है। अब तक सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं जबकि 45 से अधिक लोग मलबे में दबे हैं। रेलवे के अनुसार अब तक 19 लोगों की जान बचाई जा चुकी है। वहीं बड़े पैमाने पर मलबे गिरने के कारण इजेई नदी अवरुद्ध हो गई है, जिससे एक जलाशय बन गया है जो निचले इलाकों को जलमग्न कर सकता है। नोनी के डिप्टी कमिश्नर ने जारी की एडवाइजरी नोनी के डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी एक एडवाइजरी में कहा गया है कि टुपुल यार्ड रेलवे निर्माण शिविर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण भूस्खलन के कारण 50 से अधिक लोग मलबे के अंदर दब गए हैं जबकि दो लोगों के शव बरामद हुए हैं। इजेई नदी का प्रवाह भी मलबे से बाधित हो गया है, भंडारण की स्थिति अगर भंग हुई तो नोनी जिला मुख्यालय के निचले इलाकों में कहर बरपाएगा। रेलवे लाइन के निर्माण के दौरान घटी घटना जानकारी के मुताबिक जिरीबाम को इंफाल से जोड़ने के लिए एक रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा था जिसकी सुरक्षा ...

Adani Stocks :- वर्ष 2022 में अभी तक वैश्विक अर्थव्यवस्था दबाव से गुजर रही है।

Image
  Adani Stocks : वर्ष 2022 में अभी तक वैश्विक अर्थव्यवस्था दबाव से गुजर रही है। महंगाई और जिओपॉलिटिकल टेंशन में बढ़ोतरी से इनवेस्टर्स के बीच चिंता का माहौल है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी हुआ है। ऐसे माहौल में भी अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हम यहां ग्रुप के ऐसे ही दो शेयरों के बारे में बता रहे हैं। अडानी पावर Adani Power का शेयर 2022 में भारतीय शेयर बाजार के मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक रहा है। इस साल भी तक पावर कंपनी का शेयर एनएसई पर 101 रुपये से बढ़कर 270 रुपये तक पहुंच गया और 2022 में अडानी पावर का शेयर 165 फीसदी चढ़ चुका है।ऐसा नहीं है कि इस साल ही अडानी पावर अपने निवेशकों को खूब मुनाफा दे रहा है। पिछले चार साल से यह स्‍टॉक लगातार इनवेस्टर्स को मालामाल कर रहा है। अडानी ग्रुप का यह शेयर इन चार सालों में 16 रुपये से 270 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया है। इस प्रकार, यदि एक इनवेस्टर ने चार साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी रकम बढ़कर 17 लाख रुपये हो जाती। क्या Maruti Suzuki को वापस हासिल होगा 50% मार्केट शेयर, जानें क्या कहते ...

Maharashtra Political Crisis :- सिर्फ 2 सीएम ही पूरा कर पाए कार्यकाल

Image
  एकनाथ शिंदे की लीडशिप में शिवसेना के 39 विधायकों ने उद्धव ठाकरे को कुर्सी छोड़ने को मजबूर दिया है. जिसकी टीस उद्धव ठाकरे मे सीएम के तौर पर कार्यकाल के आखिरी दिन साफ दिखी. Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में 28 नवंबर 2019 को शुरू हुआ उद्धव राज खत्म हो गया है. पिछले 10 दिनों से जारी सियासी घमासान के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद के साथ विधान परिषद की सदस्यता से भी त्याग पत्र दे दिया है. उद्धव ठाकरे कुल 943 दिनों तक महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री रहे. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद से ही इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई थी, ठीक 30 मिनट बाद सच साबित हो गई. उद्धव का झलका दर्द इस्तीफे से पहले उद्धव ठाकरे फेसबुक के जरिए संबोधित किया. उद्धव ने साफ कर दिया कि उन्हे फ्लोर टेस्ट से कोई मतलब नहीं है. महाविकास अघाड़ी के पास, शिवसेना के पास कितने नेता हैं, बीजेपी के पास कितने नेता है. इन सब में क्यों दिमाग खराब करना, काम करने के लिए दिमाग का इस्तेमाल करना है. मुझे इन सब में नहीं पड़ना. महाराष्ट...

Lucknow Bhool Bhulaiya

Image
  लखनऊ.  नवाबों के शहर लखनऊ में स्थित 200 साल पुरानी विश्वप्रसिद्ध भूल भुलैया हमेशा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहती है. इस भूल भुलैया में चारों ओर चार रास्ते हैं, जिसमें तीन गलत और एक सही है. जबकि इसकी 15 फीट मोटी दीवारें और ढाई फीट चौड़ा का रास्ता है. जब पर्यटक इसमें जाते हैं तो उनको ऐसा महसूस होता है कि वो दीवारों के अंदर चल रहे हैं. खास बात यह है कि संकरी दीवारें होने के बावजूद पर्यटकों को इसमें घुटन का एहसास बिल्कुल भी नहीं होता है. वहीं, भूल भुलैया की शुरुआत ही 45 सीढ़ियों से होती है. जबकि इन्हीं सीढ़ियों पर यह भूलभुलैया आकर खत्म भी होती है. चौक इलाके में बड़े इमामबाड़े के अंदर यह भूल भुलैया बनी हुई है. 330 फीट लंबी है सुरंग भूल भुलैया की पहली गैलरी की शुरुआत 330 फीट लंबी सुरंग से होती है, जहां पर ऐसी खिड़कियां बनी हुई हैं जिनको दुश्मनों को देखने का ठिकाना नाम दिया गया है. इसके बारे में कहा जाता है कि नवाबों के सिपाही इन्हीं खिड़कियों से इमामबाड़ा और भूल भुलैया के मेन गेट को देख सकते थे, लेकिन जब आप इन खिड़कियों को नीचे से देखेंगे तो ऊपर की ओर आपको कुछ भी नजर नहीं आ...

Reliance Industries :- Isha Ambani को रिटेल यूनिट का चेयरमैन बनाने जा रहे हैं.

Image
  रिलांयस इंडस्ट्रीज के मालिक  मुकेश अंबानी   (Mukesh Ambani)  द्वारा बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) को रिलायंस जियो (Reliance Jio) का चेयरमैन बनाए जाने के बाद अब बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) को रिटेल यूनिट का चेयरमैन बनाने जा रहे हैं. बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, ईशा अंबानी को रिटेल यूनिट का चेयरमैन बनाने को लेकर बुधवार, 29 जून को आधिकारिक ऐलान कर सकती है. बता दें कि ईशा अंबानी अभी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में डायरेक्टर के पद पर हैं. हालांकि, कंपनी के एक अधिकारी ने इस पूरे मामले में किसी भी तरह की कोई टिप्पणी करने से सीधा इंकार कर दिया. आकाश अंबानी के ठीक बाद ईशा अंबानी का भी होगा प्रमोशन रिलायंस इंडस्ट्रीज में ईशा अंबानी का प्रमोशन, उनके भाई आकाश अंबानी के प्रमोशन के ठीक बाद होने जा रहा है. मंगलवार, 28 जून को ही मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस के टेलिकॉम यूनिट जियो का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया था. बताते चलें कि रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो दोनों ही रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी कंपनियां हैं. रिलायं...

J & K G-20 Summit

Image
  केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान अपने करीबी सहयोगियों चीन, तुर्की और सऊदी अरब से जम्मू-कश्मीर में होने वाले जी-20 बैठक का बहिष्कार करने के लिए संपर्क कर रहा है। बता दें कि साल 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने जा रहे भारत ने इसकी बैठक जम्मू-कश्मीर में करने का निर्णय लिया है। बैठक में 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। पाकिस्‍तान चाहता है कि जी-20 देश भारत पर दबाव डालें कि वह जम्‍मू-कश्‍मीर में कार्यक्रम आयोजित नहीं करे। आधिकारिक सूत्रों ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि भारत के इस कदम को खारिज करने के बाद इस्लामाबाद अपनी चिंताओं को व्यक्त करने के लिए सभी G-20 देशों विशेष रूप से चीन, तुर्की और सऊदी अरब से संपर्क करेगा। पाकिस्तान समिट को बहिष्कार करने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और जी20 के अन्य सदस्यों से भी बात करेगा। KK Venugopal: वरिष्ठ वकील केके वेणुगोपाल 3 महीने और भारत के अटॉर्नी जनरल बने रहेंगे, केंद्र ने की थी गुजारिश बता दें कि जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी दुष्प्रचार ...

Maharashtra Politics Crisis

Image
  Rebel MLAs Reactions:  बागी विधायकों पर अक्सर यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्हें लालच देकर गुवाहाटी ले जाया गया. ऐसे में कई बागी विधायकों ने खुद सामने आकर यह स्पष्ट किया है कि वो उद्धव गुट छोड़कर शिंदे गुट में क्यों शामिल हुए. बागी विधायक ने कही ये बात गुवाहाटी में ठहरे शिवसेना विधायक सुहास कांडे ने कहा है कि हम अपनी मर्जी से एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी आए हैं. वह बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा को ईमानदारी से आगे बढ़ा रहे हैं. शिवसेना विधायक सुहास कांडे से जब पूछा गया कि क्या वह एकनाथ शिंदे को छोड़कर किसी और के संपर्क में हैं तो उन्होंने कहा कि हम जनता और शिवसैनिकों से अनुरोध करते हैं कि इस तरह की अफवाहों और गलत सूचनाओं को फैलाने में न पड़ें. 'शिवसेना को कमजोर करने की हुई साजिश' शिवसेना के बागी नेता उदय सामंत का कहना कि मैं गुवाहाटी आया हूं क्योंकि मैं उन लोगों की साजिशों से थक गया हूं जो पिछले कुछ दिनों से शिवसेना को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस-एनसीपी के घटक दलों ने संभाजी छत्रपति को राज्यसभा चुनाव में चुने जाने से रोकने की कोशिश की. इसलिए मैंने एकनाथ शिं...

Udaipur Murder Case :- एक शख्स की नुपूर शर्मा की पोस्ट करने के कारण हत्या कर दी गई

Image
  Highlights आरोपी कन्हैयालाल की दुकान में कपड़े का नाप देने के बहाने घुसे थे। आरोपियों ने पूरी वारदात का वीडियो भी बनाया। कन्हैयालाल की हत्या के बाद से उदयपुर में भारी तनाव है। Udaipur Murder:  राजस्थान के उदयपुर शहर में एक शख्स की नुपूर शर्मा के पक्ष में पोस्ट करने के कारण मंगलवार को हत्या कर दी गई। कन्हैयालाल नाम के शख्स उदयपुर में भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान चलाते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज दोपहर करीब 2:30 बजे रियाज अख्तारी और गौस मोहम्मद नाम के आरोपी तलवार और चाकू लेकर उनकी दुकान में आए, और दिनदहाड़े उनका गला काटकर उन्हें मार डाला। हिंदू संगठनों ने घटना के विरोध में उदयपुर में प्रदर्शन किया है। कन्हैयालाल की मौत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरिपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नाप देने के बहाने दुकान में घुसे थे हमलावर हमलावर कन्हैयालाल की दुकान में नाप देने के बहाने घुसे थे, और उन्होंने बकायदा पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। कुछ लोग चाकू और तलवार लेकर दुकान में घुस जाते है...

President Election

Image
  देश के सर्वोच्च पद यानी राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को चुनाव होना है। 21 जुलाई को इसके नतीजे आएंगे। सत्ताधारी एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा ने नामांकन कर दिया है। इनके अलावा 54 अन्य लोगों ने भी नामांकन किया है। हालांकि, पर्याप्त प्रस्तावक नहीं होने के कारण 54 अन्य उम्मीदवारों के नामांकन खारिज हो सकते हैं। यानी, मुकाबला द्रौपदी मुर्मू और यशवंत सिन्हा के बीच है। सोमवार को यशवंत सिन्हा विपक्ष के कई नेताओं के साथ नामांकन करने पहुंचे। इसके दो दिन पहले द्रौपदी मुर्मू ने एनडीए के नेताओं के साथ नामांकन किया था। दोनों उम्मीदवारों को किस-किस पार्टी का समर्थन अब तक मिल चुका है? वो कौन सी पार्टियां हैं जिन्होंने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं?  आइये जानते हैं. द्रौपदी मुर्मू को किस पार्टी ने दिया समर्थन? 24 जून को एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने नामांकन किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी र...

Vidyut Jammwal 'खुदा हाफिस चैप्टर 2: अग्नि परीक्षा'

Image
  विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) अपनी अगली फिल्म 'खुदा हाफिस चैप्टर 2: अग्नि परीक्षा' का प्रचार करने में लगे हुए हैं. वे हैदराबाद में फिल्म के प्रचार अभियान में शामिल हुए. उन्होंने इवेंट के दौरान हजारों दर्शकों के सामने स्टेज पर डांस भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो की शुरुआत में विद्युत जामवाल कह रहे हैं, 'अर्से बाद हैदराबाद आना हुआ, आइए मुझसे मिलने. इसके बाद, वे स्टेज पर ग्रुप डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. डांस के बीच फिल्म की क्लिपिंग भी दिखाई देती है, जिसमें विद्युत का दमदार अंदाज नजर आ रहा है.' विद्युत जामवाल की गिनती बॉलीवुड के टॉप एक्शन हीरो में होती है. दर्शक उनके दमदार अंदाज और एक्शन के दीवाने हैं. विद्युत जामवाल ने फैंस के साथ खिंचवाई फोटो विद्युत जामवाल ने इवेंट में मौजूद तमाम फैंस से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई. एक्टर ने इसके बाद रोड शो किया. वे तमाम फैंस का अभिवादन करते नजर आए. एक्टर के फैंस काफी रोमांचित नजर आए. उन्होंने विद्युत को घेर लिया, जिससे सड़क पर युवाओं की काफी भीड़ जमा हो गई. विद्युत जामवाल को देखने पहुंचे हज...

NEET 2022

Image
  Top Medical College:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  (NTA)  द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट यानी नीट यूजी परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाला है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया जाएगा. नीट परीक्षा का आयोजन देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए किया जाता है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस साल नीट परीक्षा  (NEET UG 2022)  के लिए आवेदन किए हैं वो वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें. एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. बता दें कि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाती है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट  (NEET)  में शामिल होने से पहले उम्मीदवारों को देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों के बारे में जान लेना चाहिए. MBBS कोर्स के लिए बेस्ट 10 मेडिकल कॉलेज के बारे में यहां बता रहे हैं. यह लिस्ट नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी NIRF रैंकिंग के आधार पर तैयार की गई है. 1. AIIMS, नई दिल्ली एम्स दिल्ली, कई वर्षों से भारत का टॉप मेडिकल कॉलेज रहा है. एम्स संस्थान की स्थापना 19...

Indian Air Force Agneepath Scheme

Image
  भारतीय वायुसेना भर्ती भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) को अग्निपथ भर्ती योजना (Agneepath Scheme) के तहत रविवार तक 56,960 आवेदन प्राप्त हुए. इस योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया इसके खिलाफ कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन के एक हफ्ते बाद शुक्रवार को शुरू हुई थी. वायुसेना ने रविवार को ट्वीट किया कि 56960 यह अग्निपथ भर्ती आवेदन प्रक्रिया के जवाब में वेबसाइट पर भविष्य के अग्निपथ से अब तक प्राप्त आवेदनों की कुल संख्या है. पंजीकरण पांच जुलाई को बंद हो जाएगा. 14 जून को हुई अग्निपथ स्कीम की घोषणा 14 जून को अग्निपथ योजना पेश करते हुए, सरकार ने कहा था कि साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए भर्ती किया जाएगा जिनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा के लिए शामिल किया जाएगा. देश के कई हिस्सों में इस योजना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे. सरकार ने 16 जून को इस योजना के तहत भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को वर्ष 2022 के लिए 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया था. साथ ही बाद में उनकी सेवानिवृत्ति पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रमों में उ...

America में एक ट्रक के अंदर मिले कम से कम 42 शव

Image
  अमेरिका के टेक्सास प्रांत के सैन अंटोनियो शहर के बाहरी इलाके में मिले कम से कम 42 शव। ये शव एक ट्रक के अंदर थे, अधिकारियों के अनुसार ये शव मेक्सिको सीमा से आने वाले प्रवासियों के हो सकते हैं।  ट्रक में 12 से अधिक लोग जीवित पाए गए और उन्हें स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है। सैन अंटोनियो (अमेरिका): अमेरिका के टेक्सास प्रांत के सैन अंटोनियो शहर के बाहरी इलाके में सोमवार को एक ट्रक में 40 से ज्यादा लोगों के शव मिले हैं। सैन अंटोनियो के KSAT टेलीविजन ने सैन अंटोनियो के पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए ट्रक के अंदर 42 लोगों के शव मिलने की जानकारी दी है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ये शव प्रवासियों के हैं। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबॉट ने भी कम से 42 शव मिलने की पुष्टि कर दी है। हाल के दिनों में इसे अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर मानव तस्करी की सबसे घातक घटनाओं में से एक माना जा रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि 12 से अधिक अन्य जीवित पाए गए और उन्हें स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है। वही, KSAT की रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रक शहर के दक्षिणी क्षे...

Mukesh Ambani Security

Image
  विस्तार देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी व उनके परिवार को दी गई सुरक्षा को लेकर त्रिपुरा हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। केंद्र ने मामले में अर्जेंट सुनवाई का आग्रह किया। इस पर शीर्ष कोर्ट 28 जून की तारीख तय कर दी। अंबानी की सुरक्षा को लेकर त्रिपुरा हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका (PIL) की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। पीआईएल में केंद्र सरकार द्वारा अंबानी को मुंबई में दी गई सुरक्षा को चुनौती दी गई है। इस पर त्रिपुरा हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे मंगलवार को रिकॉर्ड लेकर कोर्ट में पेश हों। हाईकोर्ट ने कहा है कि अंबानी को खतरे के आकलन की रिपोर्ट के दस्तावेज भी पेश किए जाएं। बिकास साहा ने दायर की हाईकोर्ट में पीआईएल हाईकोर्ट में याचिका बिकास साहा ने दायर की है। इस पर हाईकोर्ट ने 31 मई व 21 जून को दो अंतरिम आदेश जारी किए हैं। इनमें गृह मंत्रालय से कहा गया है कि अंबानी, उनकी पत्नी व बच्चों को दी गई सुरक्षा की मूल फाइल व खतरे के आकलन की रिपोर्ट, जिसके आधार पर उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान किया गया ...

PM Modi Germany visit

Image
  PM Modi Meets Alberto Fernandez : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने रविवार को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज (  Alberto Fernandez  ) से यहां मुलाकात की और दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की. मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन ( G-7 Summit ) में हिस्सा लेने के लिए रविवार को जर्मनी ( Germany ) के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे. वह शक्तिशाली समूह और उसके सहयोगी देशों के नेताओं के साथ ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, आतंकवाद रोधी, पर्यावरण और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी की दो देशों की यात्रा के दौरान पहली द्विपक्षीय बैठक पर एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने म्यूनिख (Munich) में राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज के साथ बातचीत की. दोनों नेताओं ने भारत और अर्जेंटीना के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की.’ भारत के अलावा जी7 शिखर सम्मेलन के मेजबान जर्मनी ने अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को वैश्विक लोकतंत...

PM Modi:- Mann Ki Baat

Image
  Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम के तहत देशवासियों रूबरू हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी के नौजवानों से, 24-25 साल के युवाओं से, एक सवाल पूछना चाहता हूं सवाल बहुत गंभीर है। लेकिन मेरे नौजवान साथियो, हमारे देश में एक बार ऐसा हुआ था। ये बरसों पहले 1975 की बात है। जून का वही समय था जब 'आपातकाल' लागू किया गया था। उस समय भारत के लोकतंत्र को कुचल देने का प्रयास किया गया था। देश की अदालतें, हर संवैधानिक संस्था, प्रेस, सब पर नियंत्रण लगा दिया गया था। Censorship की ये हालत थी कि बिना स्वीकृति कुछ भी छापा नहीं जा सकता था। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोगों ने लोकतांत्रिक तरीके से ही 'आपातकाल' को हटाकर, वापस, लोकतंत्र की स्थापना की। तानाशाही की मानसिकता को, तानाशाही वृति-प्रवृत्ति को लोकतांत्रिक तरीके से पराजित करने का ऐसा उदाहरण पूरी दुनिया में मिलना मुश्किल है। आज हमारा भारत जब इतने सारे क्षेत्रों में सफलता का आकाश छू रहा है, तो आकाश, या अन्तरिक्ष, इससे अछूता कैसे रह सकता है। बीते कुछ समय में हमारे देश में Space Sector से जुड़े कई...

Umran Malik News

Image
  IND vs IRE : भारत के बॉलिंग सेंसेशन कहे जा रहे उमरान मलिक को आखिरकार मौका मिल ही गया. उमरान मलिक के बारे में दावा किया जा रहा है कि वह भारत के पहले ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जो लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कराते हैं. लगातार इस गति से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज अभी तक भारतीय टीम में नहीं था. उमरान मलिक पिछले आईपीएल यानी आईपीएल 2021 (IPL 2021) से चर्चा में आए थे जब सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से उन्होंने गेंदबाजी शुरू की उस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 154 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की. इसके बाद आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज रहे कई मैचों में तो सबसे तेज 5-7 गेंदें उमरान मलिक की ही थीं. ऐसे में यह कयास लग रहे थे कि उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में मौका मिल सकता है. यह मौका उन्हें मिला भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया लेकिन उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग 11 में नहीं रखा ग...

7th Pay Commission

Image
  7th Pay Commission:  लाखों केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। सब कुछ ठीक रहा तो इन लोगों का 18 महीने के बकाए डीए एरियर का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। खबरों के मुताबिक अगर सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की बात मान लेती है तो जल्द ही उनके खाते में एक साथ 2.18 लाख रुपए आ सकते हैं। दरअसल केंद्रीय कर्मचारी जनवरी 2020 से जून 2021 तक का रोके गए डीए देने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी की वजह से मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त सलाहकार तंत्र (JCM) की बैठक होगी। इसमें DA एरियर के एकमुश्त पेमेंट पर चर्चा होनी है। ऐसे में खबरें आ रही है कि सरकार कर्मचारियों को डीए एरियर के तौर पर 2.18 लाख रुपये तक एक साथ दे सकती है। डीए एरियर कर्मचारियों के लेवल पर निर्भर करता है। कर्मचारी और पेंशनर्स संगठन लगातार सरकार से इस एरियर को दिए जाने की मांग कर रही है। इन ...