Reliance Industries :- Isha Ambani को रिटेल यूनिट का चेयरमैन बनाने जा रहे हैं.
रिलांयस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) द्वारा बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) को रिलायंस जियो (Reliance Jio) का चेयरमैन बनाए जाने के बाद अब बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) को रिटेल यूनिट का चेयरमैन बनाने जा रहे हैं.
बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, ईशा अंबानी को रिटेल यूनिट का चेयरमैन बनाने को लेकर बुधवार, 29 जून को आधिकारिक ऐलान कर सकती है. बता दें कि ईशा अंबानी अभी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में डायरेक्टर के पद पर हैं. हालांकि, कंपनी के एक अधिकारी ने इस पूरे मामले में किसी भी तरह की कोई टिप्पणी करने से सीधा इंकार कर दिया.
आकाश अंबानी के ठीक बाद ईशा अंबानी का भी होगा प्रमोशन
रिलायंस इंडस्ट्रीज में ईशा अंबानी का प्रमोशन, उनके भाई आकाश अंबानी के प्रमोशन के ठीक बाद होने जा रहा है. मंगलवार, 28 जून को ही मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस के टेलिकॉम यूनिट जियो का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया था. बताते चलें कि रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो दोनों ही रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी कंपनियां हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज की मौजूदा मार्केट कैप 219.24 बिलियन डॉलर है. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं.
जुड़वा भाई-बहन हैं आकाश और ईशा अंबानी
बताते चलें कि ईशा अंबानी और आकाश अंबानी जुड़वा भाई-बहन हैं, जिनकी उम्र 30 साल है. दोनों का जन्म 23 अक्टूबर, 1991 को हुआ था. ईशा और आकाश के अलावा अनंत अंबानी, मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं, अनंत 27 साल के हैं. रिलायंस के रिटेल यूनिट की चेयरमैन बनने जा रहीं ईशा अंबानी ने साल 2014 में अमेरिकी की येल यूनिवर्सिटी से पास आउट हैं.
पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल की बहू हैं ईशा अंबानी
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर, 2018 को आनंद पिरामल के साथ हुई थी. आनंद पिरामल, पिरामल ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर हैं. आनंद पिरामल के पिता अजय गोपीकिशन पिरामल, पिरामल ग्रुप के चेयरमैन हैं. फोर्ब्स की सबसे धनी व्यक्तियों की लिस्ट में अजय पिरामल 687वें स्थान पर हैं, उनकी नेटवर्थ 4.2 बिलियन डॉलर है. वहीं दूसरी ओर उनके समधी मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं. मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 90.7 बिलियन डॉलर है.
Comments
Post a Comment