Vidyut Jammwal 'खुदा हाफिस चैप्टर 2: अग्नि परीक्षा'

 


विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) अपनी अगली फिल्म 'खुदा हाफिस चैप्टर 2: अग्नि परीक्षा' का प्रचार करने में लगे हुए हैं. वे हैदराबाद में फिल्म के प्रचार अभियान में शामिल हुए.

उन्होंने इवेंट के दौरान हजारों दर्शकों के सामने स्टेज पर डांस भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.वीडियो की शुरुआत में विद्युत जामवाल कह रहे हैं, 'अर्से बाद हैदराबाद आना हुआ, आइए मुझसे मिलने. इसके बाद, वे स्टेज पर ग्रुप डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. डांस के बीच फिल्म की क्लिपिंग भी दिखाई देती है, जिसमें विद्युत का दमदार अंदाज नजर आ रहा है.' विद्युत जामवाल की गिनती बॉलीवुड के टॉप एक्शन हीरो में होती है. दर्शक उनके दमदार अंदाज और एक्शन के दीवाने हैं.

विद्युत जामवाल ने फैंस के साथ खिंचवाई फोटो

विद्युत जामवाल ने इवेंट में मौजूद तमाम फैंस से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई. एक्टर ने इसके बाद रोड शो किया. वे तमाम फैंस का अभिवादन करते नजर आए. एक्टर के फैंस काफी रोमांचित नजर आए. उन्होंने विद्युत को घेर लिया, जिससे सड़क पर युवाओं की काफी भीड़ जमा हो गई.

विद्युत जामवाल को देखने पहुंचे हजारों फैंस

स्टार फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'हैदराबाद के जिस हिस्से में विद्युत जामवाल मौजूद थे, वहां चक्का जाम हो गया. वे अपनी फिल्म 'खुदा हाफिज चैप्टर 2: अग्नि परीक्षा' का प्रचार कर रहे हैं.'

'खुदा हाफिज: चैप्टर 2' 8 जुलाई को होगी रिलीज

वीडियो को करीब घंटे भर पहले पोस्ट किया गया है, जिस पर एक हजार के करीब व्यूज आ गए हैं. विद्युत के फैंस वीडियो पर कमेंट करके उनके लिए अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं. बता दें कि 'खुदा हाफिज: चैप्टर 2 - अग्नि परीक्षा' को फारुक कबीर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करोड़ों की सौगात देने आ रहे हैं

PM Modi In Varanasi

Omicron Sub Variant