India Covid Update

 


India Covid update: देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर! एक दिन में आए इतने मामले

देश में हल्की गिरावट के बाद एक बार फिर से कोरोना मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 17,070 नए मामले सामने आए हैं.

India Covid Update: पिछले कई दिनों से देशभर में कोरोना मामलों में इजाफा देखने को मिला है. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 17,070 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,34,69,234 हो गई है. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,07,189 हो गई.


एक्टिव केस एक लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 23 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,139 पर पहुंच गई है. आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,07,189 पर पहुंच गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से रिकवरी रेट 98.55 प्रतिशत है.

डेली पॉजिटिविटी रेट हुआ 3.40 फीसदी

स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण का डेली रेट 3.40 प्रतिशत और वीकली रेट 3.59 प्रतिशत दर्ज किया गया. इस बीमारी से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,36,906 हो गई है जबकि डेथ रेट 1.21 फीसदी है. वहीं, अब तक देशभर में कोरोना वैक्सीन की 197.74 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं.

ऐसे बढ़े मामले

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ से अधिक हो गए थे. देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

सबसे ज्यादा मौतें केरल में हुईं

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में जिन 23 मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 15 केरल के थे. महाराष्ट्र में तीन तथा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में एक-एक मरीज की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करोड़ों की सौगात देने आ रहे हैं

PM Modi In Varanasi

Omicron Sub Variant