Adani Stocks :- वर्ष 2022 में अभी तक वैश्विक अर्थव्यवस्था दबाव से गुजर रही है।

 


Adani Stocks : वर्ष 2022 में अभी तक वैश्विक अर्थव्यवस्था दबाव से गुजर रही है। महंगाई और जिओपॉलिटिकल टेंशन में बढ़ोतरी से इनवेस्टर्स के बीच चिंता का माहौल है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी हुआ है।


ऐसे माहौल में भी अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हम यहां ग्रुप के ऐसे ही दो शेयरों के बारे में बता रहे हैं। अडानी पावर Adani Power का शेयर 2022 में भारतीय शेयर बाजार के मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक रहा है। इस साल भी तक पावर कंपनी का शेयर एनएसई पर 101 रुपये से बढ़कर 270 रुपये तक पहुंच गया और 2022 में अडानी पावर का शेयर 165 फीसदी चढ़ चुका है।ऐसा नहीं है कि इस साल ही अडानी पावर अपने निवेशकों को खूब मुनाफा दे रहा है।

पिछले चार साल से यह स्‍टॉक लगातार इनवेस्टर्स को मालामाल कर रहा है। अडानी ग्रुप का यह शेयर इन चार सालों में 16 रुपये से 270 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया है। इस प्रकार, यदि एक इनवेस्टर ने चार साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी रकम बढ़कर 17 लाख रुपये हो जाती। क्या Maruti Suzuki को वापस हासिल होगा 50% मार्केट शेयर, जानें क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस अडानी विल्मर Adani Wilmar : एडिबल ऑयल कंपनी अडानी विल्मर अडानी ग्रुप का नया मल्टीबैगर स्टॉक है।

यह शेयर इस साल 8 फरवरी को लिस्ट हुआ था। 230 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में स्टॉक ने अभी तक 142 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी का आईपीओ फरवरी, 2022 में आया था और अब शेयर 560 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। शेयर ने इस साल अपना 878 रुपये का रिकॉर्ड हाई छूआ था।

हालांकि रिकॉर्ड हाई की तुलना में शेयर 37 फीसदी टूट चुका है। Byju's ने 2,500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, अपनी कोर टीम के अलावा WhiteHat Jr और Toppr से की छंटनी आईसीआईसाई सिक्योरिटीज ने मई के मध्य में अडानी विल्मर के शेयर पर कवरेज शुरू की थी और इसके लिए होल्ड रेटिंग के साथ 550 रुपये का टारगेट दिया था। ब्रोकरेज को वित्त वर्ष 22-24 के दौरान 10 फीसदी वॉल्यूम सीएजीआर ग्रोथ की उम्मीद है। डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Comments