Yogi Sarkar 2.0

 


Yogi Sarkar 2.0: उत्तर प्रदेश सरकार 2.0 के दूसरे कार्यकाल को आज 100 दिन पूरे होने के मौके पर सीएम दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Yogi Sarkar 2.0: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanatah) की सरकार 2.0 के दूसरे कार्यकाल को आज 100 दिन पूरे हो जाएंगे.

सीएम योगी आज इस मौके पर लखनऊ (Lucknow) के लोकभवन में दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में 100 दिनों में सरकार के महत्वपूर्ण फैसले और तय की गई कुछ योजनाओं की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे. दरअसल, योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन का लक्ष्य पहले से ही तय कर के रखा था जिसे वो समय सीमा से पहले ही पूरा कर चुके हैं. हालांकि अब भी कुछ ऐसे काम हैं जो अधूरे रह गए हैं.

आइये देखते हैं कौन से काम पूरे हुए

नगर निकायों में 280 पिंक टायलेट का निर्मााण पूरा हो गया.
अमृत योजना के तहत पेयजल की 19 परियोजनाएं हुई.
सभी 12022 वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का काम शुरू हुआ.
स्मार्ट सिटी वाले शहरों में 50 परियोजनाओं का काम तय समय अनुसार पूरा हुआ.
स्मार्ट सिटी में निर्माणाधीन 75 परियोजनाओं का काम पूरा हुआ.
पीएम स्वनिधि योजना में 84148 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण वितरण

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करोड़ों की सौगात देने आ रहे हैं

PM Modi In Varanasi

Omicron Sub Variant