US Supreme Court Roe v Wade Decision On Abortion
US Supreme Court Roe v Wade Decision On Abortion: अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने कई साल पहले 'रो वी वेड' मामले में दिए गए फैसले को पलटते हुए गर्भपात के लिए संवैधानिक संरक्षण को समाप्त कर दिया है.
अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए गर्भपात का संवैधानिक अधिकार खत्म कर दिया है. ऐसा कर कोर्ट ने अपने ही पांच दशक पुराने फैसले को बदल दिया है, जिसमें महिलाओं को गर्भपात करवाने का कानूनी दर्जा दिया गया था. इतने सालों बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपने उसी फैसले को पलट दिया है जिसकी वजह से देश में माहौल काफी गर्म है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उच्चतम न्यायालय के इस फैसले के बारे में अपनी बात रखी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (President Joe Biden) ने एक बिंदु पर कहा, "यह सिर्फ मुझे स्तब्ध कर देता है, यह कहते हुए कि गरीब महिलाओं को इस फैसले से सबसे ज्यादा नुकसान होगा. "यह मेरे विचार से देश के लिए एक दुखद दिन है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लड़ाई खत्म हो गई है."
उन्होंने कांग्रेस से गर्भपात सुरक्षा को कानून में बहाल करने का आह्वान किया और नवंबर मध्यावधि चुनावों की ओर इशारा करते हुए कहा, "यह गिरावट, रो मतपत्र पर है". उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह किया और कहा कि हिंसा कभी भी स्वीकार्य नहीं है. "यह निर्णय अंतिम शब्द नहीं होना चाहिए,"
वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत नहीं किया है. उन्होंने इसे सीधे तौर पर निजता हनन बताया है. ओबामा ने कहा "कोर्ट ने सिर्फ 50 साल पुराना आदेश वापस नहीं लिया है, बल्कि उन्होंने सीधे-सीधे अमेरिकियों की निजी स्वतंत्रता पर हमला कर दिया है."
Comments
Post a Comment