Sara Ali Khan Calls Uncle To Salman Khan

 


Sara Salman IIFA Awards 2022: एक्ट्रेस सारा अली खान के ह्यूमर को फैंस काफी पसंद करते हैं. हालांकि, उन्हें यह मजाकिया अंदाज सलमान खान के सामने दिखाना भारी पड़ गया है, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Sara Ali Khan Calls Uncle To Salman Khan: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को इंडस्ट्री में कई नामों से पुकारा जाता है. इनमें जो नाम सबसे ज्यादा पॉपुलर है वह है 'भाईजान'. सलमान को उनके फैंस से लेकर इंडस्ट्री के उनके कई कलीग्स भाईजान कहकर ही पुकारते हैं. हालांकि, हाल ही में एक्ट्रेस सारा अली खान ने उन्हें भरी महफिल में अंकल कह दिया, जिसके बाद एक्टर का चेहरा देखने लायक था


दरअसल, बीते दिनों अबु धाबी में 'आईफा अवॉर्ड्स 2022' (IIFA Awards 2022) का आयोजन हुआ था, जहां बॉलीवुड के कई सितारों का जमावड़ा लगा था. 25 जून को इस अवॉर्ड शो को टीवी पर भी टेलीकास्ट किया जाएगा. इस बीच शो के कई प्रोमो वीडियोज सामने आ चुके हैं. इन्हीं में से एक वीडियो ऐसा है जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चे में हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है की सारा (Sara Ali Khan) बातों ही बातों में सलमान खान को अंकल कह देती हैं जिसके बाद सलमान खान का मुंह उतर जाता है. सलमान इशारों ही इशारों में कहते हैं की 'आपकी पिक्चर तो गई', जिसके बाद सारा कहती हैं की 'मेरी पिक्चर क्यों गई'. इसके बाद सारा कहती हैं की 'आपने ही तो कहा था की अंकल बुलाओ'. इसे सुनने के बाद तो इवेंट में आए सभी सितारें अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करोड़ों की सौगात देने आ रहे हैं

PM Modi In Varanasi

Omicron Sub Variant