JugJugg Jeeyo box office

 








JugJugg Jeeyo box office: वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन शनिवार को फिल्म ने कमाई के मामले में जबरदस्त उछाल लिया.

'जुग जुग जियो' (JugJugg Jeeyo) में अनिल कपूर और नीतू कपूर भी मुख्य किरदार में हैं. मल्टीस्टारर ये इस फिल्म ने 25 जून को 12 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की, जबकि फिल्म ने 9.28 करोड़ की ओपनिंग के साथ शुरुआत की थी. राज मेहता द्वारा निर्देशित 'जुग जुग जियो' फुल फैमिली पैक फिल्म है. फिल्म में पंजाबी सॉन्ग, दुपट्टा और रंगसारी सहित कई डांस नंबर हैं.

Boxofficeindia.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'जुग जुग जियो' ने दूसरे दिन रफ्तार पकड़ी, क्योंकि इसने शनिवार को 12.25 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया. ये आंकड़ा फिल्मों में से सबसे अधिक है जो कोरोना वायरस महामारी के बाद रिलीज हुई हैं. पोर्टल पर एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म विदेशों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म कमाल कर रही है, फल्म के शुरुआती दिन का कलेक्शन 'भूल भुलैया 2' से काफी मिलता-जुलता है.

फिल्म को क्रिटिक्स का भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. कियारा आडवाणी के साथ फिल्म निर्माता राज मेहता की यह दूसरी फिल्म है. 'जुग जुग जियो' ने इस साल बॉलीवुड फिल्मों में पांचवीं सबसे ज्यादा ओपनिंग दर्ज की. 'जुग जुग जियो में किसी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है और न ही इंटीमेट सीन्स हैं, तो इसे पूरी फैमिली एक साथ बैठकर एंजॉय कर सकती है. फिल्म मेकर्स को उम्मीद है कि आज यानी रविवार को भी फिल्म अच्छा कलेक्श करेगी.


Comments

Popular posts from this blog

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करोड़ों की सौगात देने आ रहे हैं

PM Modi In Varanasi

Omicron Sub Variant